बुखार सर्दी, खांसी, होने पर फीवर क्लीनिक का ले लाभ
सिवनी। गोंडवाना समय।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 के0सी0 मेशराम ने बताया कि कोविड-19 के नियमित समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग ने निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति को यदि बुखार, सर्दी, खांसी या सांस लेने में तकलीफ होने पर जिले में स्थापित फिवर क्लीनिक में पदस्थ चिकित्सक से परामर्श लेकर जॉच एवं उपचार कराये।
ताकि समय रहते यह पता चल सके कि बुखार ,सर्दी, खांसी सामान्य (मौसमी) है या कोविड संबंधी बुखार है। जिसकी जॉच सभी फिवर क्लीनिक में नि:शुल्क की जाती है। यदि रिर्पोट पॉजिटिव आती है तो उसका समय रहते उपचार प्रारंभ कर जटिलता से बचा जा सकें। तथा शीघ्र स्वस्थ्य लाभ लेते हुऐ कोरोना संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सकें।
इसके प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 09 फिवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे है।
क्रं0 विकासखंण्ड का नाम प्रभारी चिकित्सक मोबाईल नं001 जिला चिकित्सालय सिवनी डॉ0 पी0 सूर्या 9425174623
02 सामु0 स्वा0 केन्द्र कुरई डॉ0 अभिषेक रायकवार 9425160863
03 सिविल अस्पताल लखनादौन डॉ0 बी0 एस0 सोलंकी 9479635771
04 सिविल अस्पताल केवलारी डॉ0 ग्लोरिया लाकरा 7000461282
05 सिविल अस्पताल बरघाट डॉ0 उषा श्रीपांडे 7999339492
06 सामु0 स्वा0 केन्द्र गोपालगंज डॉ0 वंदना कमलेश 9479509050
07 सामु0 स्वा0 केन्द्र घंसौर डॉ0 भारती सोनकेशरिया 9174240768
08 सामु0 स्वा0 केन्द्र छपारा डॉ0 डी0 बेनर्जी 9407518056
09 सामु0 स्वा0 केन्द्र धनौरा डॉ0 आर0 जे0 प्रसाद 9713873807