पटवारी निलंबित, सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने पर हुई कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई द्वारा सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी तथा अपशब्दों का प्रयोग करने की शिकायत पर तहसील कुरई में पदस्थ पटवारी ज्योति उइके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण में संबंधित पटवारी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु बार-बार समय देने के उपरांत भी अपना जवाब प्रस्तुत न करने एवं मौन स्वीकृति मानते हुए यह कार्यवाही की गई है।