Type Here to Get Search Results !

21 दिन के लिये भैरोगंज चिन्हाकिंत सीमा कंटेनमेंट घोषित

21 दिन के लिये भैरोगंज चिन्हाकिंत सीमा कंटेनमेंट घोषित 

भैरोगंज में 1 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर ने किया घोषित 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सिवनी नगरीय क्षेत्र के भैरोगंज के 1 व्यक्ति के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाऐ जाने पर संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए संक्रमित व्यक्ति के कुमार ऊँ नंद भवन भैरोगंज को एपी सेंटर घोषित किया है तथा एपी सेंटर के पास अभिषेक श्रीवास्त्री के मकान से रूपचंद 
डहेरिया के मकान तक तथा काशीराम बघेल के मकान से शिवकुमार मालवी के मकान तक की चिन्हांकित सीमा को 21 दिनों के लिए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

व्यवस्था व निगरानी हेतु सौंपी जिम्मेदारी     

उन्होंने उक्त क्षेत्र की व्यवस्था एवं निगरानी हेतु जिला सर्विलेंस टीम (डीएसटी), कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम, कॉन्टंमेंट इनफोर्समेंट टीम (सीईटी), एक्टिव सर्विलेंस टीम(एएस), सुपरवाईजरी मेडिकल टीम, अति आवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम, आईईसी टीम का गठन कर इन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 

आवागमन पूर्णतय: रहेगा प्रतिबंधित 

जारी आदेशानुसार कन्टेनमेंट क्षेत्र के समस्त रहवासियों को 14 दिन होम कोरोनटाईन में रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा उपरोक्त क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा क्षेत्र में एक ही एन्ट्री पाइंट और एक ही एक्जीट पॉईंट बनाया गया है। कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम को संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने तथा उन्हें कोरोनटाईन करने के निर्देश दिए गए हैं। एक्टिव सर्विलेंस टीम (एएस) को कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रत्येक रहवासियों का घर-घर जाकर सवेर्लंस करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी कार्य जिला सवेर्लेंस टीम के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में किए जायेंगे इसके लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी सिवनी को इन्सीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। प्रतिदिन होम क्वारंटाईन व्यक्तियों को फोन /वीडियो कॉल के माध्यम से काउंसलिंग हेतु काउंसलिंग दल का गठन किया गया है।

नपा सीएमओ को सेनिटाईज कराने दिये निर्देश     

इसी तरह मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी को कनटेंमेंट क्षेत्र को सेनिटाईज कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा कन्टेनमेंट क्षेत्र में अति आवश्यक सामग्री के होम डिलिवरी का दायित्व भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी धुर्वे को सौंपा गया है। कन्टेनमेंट क्षेत्र के डाटा के विश्लेषण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा कर प्रबंधक ई गवर्नेस सोसायटी सिवनी श्री राहुल शिवहरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.