गोंडवाना समय कार्यालय में रेसक्ूय कर पकड़ा चैकर्ड कील बेक सर्प
सिवनी। गोंडवाना समय।
बरसात के प्रारंभ होते ही सर्प का निकला प्रारंभ गया है। दैनिक गोंडवाना समय कार्यालय बरघाट रोड सिवनी में 6 जून दिन शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे कार्यालय खोलने पर टेबल के पास ही सर्प बैठा हुआ दिखाई दिया।
वहीं आहट होते ही सर्प कम्प्यूटर टेबिल के नीचे जाकर बैठ गया। इसकी सूचना वन विभाग में रेस्क्यू टीम को लगभग 7.30 बजे सूचना दी गई थी। जिस पर रेस्क्यू टीम के श्री मुकेश तिवारी सूचना मिलते ही तत्काल टीम के सदस्य श्री सुगनालाल इनवाती के साथ गोंडवाना समय कार्यालय पहुंच गये। वहां पर पहुंचकर उन्होंने रेस्क्यू कर सर्प को पकड़ा।
सिवनी जिले में 22 प्रजाति के है सर्प
श्री मुकेश तिवारी ने बताया कि यह सर्प चैकर्ड कील बेक के नाम से जाना जाता है। वहीं सिवनी जिले में सर्प की 22 प्रजाति है जिसमें रेसक्यू टीम के द्वारा 14 प्रजाति के सर्प को पकड़ा जा चुका है।