किसान सत्याग्रह को मिली पहली सफलता
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी के युवा किसानों द्वारा चलाए जा रहे आॅनलाइन किसान आंदोलन किसान सत्याग्रह से पिछले चार दिनों में हजारों किसान जुड़े। इस आंदोलन से प्रेरित होकर छिन्दवाड़ा जिले के भी किसानों द्वारा किसान सत्याग्रह शुरू किया गया, इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर के कई किसान नेताओं ने वीडियो जारी कर इस आंदोलन का समर्थन किया।
शासन ने एमएसपी पर खरीदी के लिये पत्र जारी किया
अपने आप मे इस अनोखे आंदोलन को विपक्ष के नेताओं का भी समर्थन प्राप्त हुआ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर किसान सत्याग्रह की मांगों को मानने का आग्रह किया गया। बढ़ते दबाव को देखते हुए राज्य शासन द्वारा एमएसपी पर खरीदी करने के लिए मंडी प्रशासन को पत्र जारी किया गया है।
किसानों के हित में सभी वर्गों से जुड़ने की अपील
जिसे एक शुरूवाती सफलता के तौर पर देखा जा सकता है लेकिन जब तक राज्य शासन इसके लिए आर्थिक प्रावधान नहीं करता तब तक किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलेगा और इसीलिए किसान सत्याग्रह की ये मुहीम जारी रहेगी। वहीं किसान सत्याग्रह के सभी युवा आंदोलनकारियों ने समाज के सभी वर्गों से इस मुहीम में साथ जुड़ने की अपील की है।