निमार्णाधीन सड़क में अवरोधक अतिक्रमण हटाया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिवनी-मण्डला रोड से केवलारी-उगली रोड कुल लंबाई 21.950 किलोमीटर व्हाया झगरा, ढुटेरा, कालीमाटी, देवझिर, अर्जुनझिर, दूधिया एवं कुम्हड़ा का चौड़ीकरण होना है।
उक्त सड़क के चौड़ीकरण में अवरोध उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया जाकर आवेदकों को समय दिया गया था लेकिन नियत समय सीमा व्यतीत हो जाने के बाद अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर ग्राम झगरा में रोड चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाया गया। वहीं प्रशासन ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण ना करें। व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें और असुविधा का सामना करने से बचें।