चिकित्सा की समस्याओं के साथ जरूरी है देशहित-डॉ. शशांक राय
भोपाल-गोंडवाना समय।
चिकित्सा क्षेत्र के राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शशांक राय एवं प्रदेश महासचिव डॉ प्रवीण तिवारी छात्रों की सभी समस्यायों पर संज्ञान लेकर उनका समाधान करने के साथ-साथ कोविड-19 में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इसके साथ ही टीम में डॉ सुरेंद्र, डॉ पल्लवी, डॉ रिचा, डॉ आयेशा, डॉ सचिन, डॉ बुशरा, डॉ सजल, डॉ शुभम भी कोरोना जैसी महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है। डॉ शंशाक राय के नेतृत्व में आयुष इंटर्न चिकित्सको की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दिनों आयुष आयुक्त से मुलाकात भी की थी, उन्होंने जल्द ही मांगे पूरी करने का आश्वासन छात्रों को दिया हैं ।
डॉ. राय हरदा जिले के वहीं डॉ. तिवारी रीवा जिले के निवासी है। वर्तमान में दोनों छात्र नेता राजधानी भोपाल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा प्रदान कर रहे हैं। फीवर क्लीनिक, नार्मल ओपीडी, स्क्रीनिंग, सैंपल कलेक्शन आदि सभी कार्यो को सूचारु रूप से कर रहे है। इसके साथ ही टीम में डॉ सुरेंद्र, डॉ पल्लवी, डॉ रिचा, डॉ आयेशा, डॉ सचिन, डॉ बुशरा, डॉ सजल, डॉ शुभम भी कोरोना जैसी महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है। डॉ शंशाक राय के नेतृत्व में आयुष इंटर्न चिकित्सको की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दिनों आयुष आयुक्त से मुलाकात भी की थी, उन्होंने जल्द ही मांगे पूरी करने का आश्वासन छात्रों को दिया हैं ।