Type Here to Get Search Results !

मीडिया के नाम चंदा वसूली, दो फाड़ मिलर्स संघ

मीडिया के नाम चंदा वसूली, दो फाड़ मिलर्स संघ

सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी में मिलर्स एसोसिएसन दो फाड़ हो गया है। दो नए संगठन बन गए है। दरअसल पूर्व से बने हुए मिलर्स के संगठन में राजनैतिक पार्टी से जुड़े मिलर्स के द्वारा मीडिया के नाम पर चंदा वसूली कर खुद के द्वारा हजम कर लिया जा रहा था। जबकि मीडिया से जुड़े लोगों को इससे कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में चंदा देने वाले मिलर्स को भनक लग गई ओर फिर मिलर्स संगठन की बातें आग की तरफ मिलर्स का काम करने वालों के पास पहुंच गई और फिर उन्होंने अपना अलग ग्रुप तैयार कर लिया है।

वाट्सएप ग्रुप में भी लिखा गया कि मीडिया को भेज देते है

चावल मिलिंग के नाम पर सिवनी जिले में कई राइस मिलर्स जमकर फजीर्वाड़ा कर रहे है। कुछेक राइस मिलर्स की नान के जरिया के साथ भी तगड़ी सेटिंग हो गई है। एक नेता नुमा राइस मिलर्स की तो तगड़ी सेटिंग है। वे अधकारियों से जैसे चाहे दस्तावेज तैयार करवा लेते हैं। राजनैतिक दल में गहरी पैठ बनाकर अधिकारियों व मीडिया को मैनेज करने के नाम पर चंदा बटोरने वाले की राइस मिल भी है लेकिन सूत्रों की माने तो कई महीनों से बंद पड़ी है लेकिन ये धान का उठाव भी करते है और चावल की मिलिंग भी करते हैं। बताया तो यह भी जाता है कि ये दलाली भी करते है और ब्याज का काम भी करते है। यही वजह है कि किसी भी राइस मिलर्स की खबर छपे जनाब को सबसे ज्यादा बुरा लगता है। अब मिलर्स के दो फाड़ होने से उनकी नींद हराम हो गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.