Type Here to Get Search Results !

13030 रूपये का जुआं के साथ 06 जुआरी गिरफतार

13030 रूपये का जुआं के साथ 06 जुआरी गिरफतार 

कान्हीवाड़ा पुलिस ने रात्रि 12 बजे के बाद जुआं खेलते पकड़ा 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
पुलिस थाना कान्हीवाड़ा को मुखबिर के द्वारा 5 जून 2020 को रात्रि में लगभग 12.15 बजे जानकारी मिली थी कि ग्राम खैरी रोड नहर की पुलिया के किनारे पर आम के पेड़ के नीचे बैटरी वाले टार्च की रोशनी में कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे है। सूचना मिलने पर कान्हीवाड़ा पुलिस टीम द्वारा जुआं खेल रहे 6 लोगों को 
घेराबन्दी कर पकड़ा। 

जुआं खेलते हुये ये पकड़ाये 

पुलिस जुआं खेलते हुये पकड़े गये 6 लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अनिल पिता सुंदर परते जिसकी उम्र लगभग 30 साल निवासी साल्हे थाना बरघाट, रवि पिता नेमीचंद बुंदेला उम्र 38 निवासी कान्हीवाड़ा, राजेश पिता रामकिशोर चंदेल उम्र 38 साल जाति कुर्मी निवासी कान्हीवाड़ा, संदीप पिता बेनीराम अहिरवार उम्र 30 साल निवासी कान्हीवाड़ा, दीपक पिता पठनलाल विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी कान्हीवाड़ा, हेमंत पिता रविशंकर साहू उम्र 35 साल निवासी कान्हीवाड़ा ने बताया। 

जेब व फड़ के रूपये किये जप्त 

पुलिस को जुआ फड़ पर दबिश के दौरान ताश के 52 पत्ते एक पीले कलर की तिरपाल, एक बैटरी वाला टार्च तथा अनिल परते के पास से 740 रुपये वहीं फड़ से 1500 रुपये, रवि बुंदेला के पास से 420 रुपये, फड़ से 1400 रुपये, राजेश के पास 450 रूपये व फड़ से 960 रुपये, संदीप के पास से 370 रूपये और फड़ से 2630 रुपये, दीपक के पास से 620 रूपये एवं फड़ से 1280 रुपये, हेमंत के पास से 510 रूपये व फड़ से तथा कुल 2150 रूपये सहित कुल 13030 रुपये जप्त किये गये ।

ये की गई कार्यवाही 

कान्हीवाड़ा पुलिस ने जुआं खेल रहे आरोपियों के खिलाफ भा.द.वि. 188, 269, 270, 34 और धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा 13 जुआ एक्ट का जुआ अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।

दबिश व घेराबंदी कर जुआं पकड़ने में इनकी रही भूमिका

कान्हीवाड़ा पुलिस थाना को जुआं खेलने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये टीम बनाकर, जुआं खेल रहे 6 लोगों को सहायक उपनिरीक्षक सुरेश राय, प्रधान आरक्षक 650 लुपेश राहंगडाले, आरक्षक 679 दिनेश मसकरे, आरक्षक 680 पराग राहंगडाले, आरक्षक 732 महेश ठाकरे,आरक्षक 258 मुकेश इनवाती, आरक्षक 739 अजय धुर्वे के घेराबन्दी कर दबिश दिए और मौके पर 6 लोगों को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.