मनरेगा में 1,01,500 करोड़ का अब तक सर्वाधिक आबंटन
6.69 करोड़ व्यक्तियों को किया गया कार्य प्रदान
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अब तक का सर्वाधिक 1,01,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। 31,493 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 6.69 करोड़ व्यक्तियों को कार्य प्रदान किया गया। मई 2020 में औसतन
2.51 करोड़ व्यक्तियों को प्रतिदिन कार्य दिया गया, जो पिछले साल मई में प्रदान किए गए कार्य से 73 प्रतिशत अधिक है।
आजीविका को बढ़ाने किया जा रहा ध्यान केंद्रित
वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान अब तक कुल 10 लाख कार्य सम्पन्न किए जा चुके हैं। आजीविका को बढ़ावा देने के लिए जल संरक्षण और सिंचाई, वृक्षारोपण, बागवानी से संबंधित कार्यों तथा व्यक्तिगत लाभकारी कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।