Type Here to Get Search Results !

BNNS ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान

BNNS ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान

कोरोना संक्रमण के चलते जुटे हैं अपने कार्य पर

संवाददाता सुनील शाह ठाकुर 
की रिपोर्ट 8878370013
दमोह। गोंडवाना समय।
बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति, अभिषेक जनजागृति समाज कल्याण समिति एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. अजय लाल द्वारा संचालित मिशन अस्पताल दमोह  में निरंतर कोरोना महामारी के समय भी 24 घंटे अपनी सेवाएं जान जोखिम में डालकर दे रहे डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ के कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान किया गया। 

ये रहै मौजूद 

इस दौरान रक्षित निरीक्षक रवि कांत शुक्ला, दिनेश प्यासी, मनीष भट्ट, आशीष कटारे, अनुराग गौतम ,रुपेश अग्रवाल, विकास सोनी, शीतल रजक, विक्रम बौद्ध, निर्मल राठौर, अंकित बसेडिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र आशुतोष गौतम, राजकुमार रैकवार, विवेक कुकरेजा आदि की उपस्थिति में कोरोना योद्धाओ के रूप में माल्यार्पण करते हुए शाल, श्रीफल  चिकित्सक डॉ राम प्रकाश पटेल, डॉ कल्पना अहिरवार, डॉ एके तिवारी, डॉ दिव्यांशु अवस्थी, डॉ जी डी प्रजापति, डॉ सौरभ वर्मा, डॉ सौरभ चौधरी, डॉ नवनीत जैन के अलावा धीरेंद्र चौटाले, अंकित नंद, लीजो बहादुर, भारती मिश्रा, विद्या लखेरा, मनोज कश्यप,  मनीषा सुखनंदन, प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी, वैभव सोनवलकर के साथ गार्ड धनीराम राठौर, केशव ठाकुर, रियाज कुरेशी ,संजय तिवारी आदि का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.