संवेदना पूर्ण विचार कर बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी प्रारंभ करने की करें पहल
चेंबर आॅफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमण्डल से जिला प्रशासन से किया आग्रह
सिवनी। गोंडवाना समय।
चेंबर आॅफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बुधवार को सिवनी कलेक्टर से भेंटकर जिले की व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न विषयों और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। प्रितनिधिमण्डल द्वारा कहा गया कि ग्रीन जोन में आने वाले अन्य जिलों में अनेक व्यापारिक गतिविधियों को चालू कर दिया गया है। जबकि सिवनी जिला जो स्वयं भी ग्रीन जोन में शामिल है वहां व्यापारिक गितविधियों को काफी सीमित कर दिया गया है। जिसकी वजह से पिछले लगभग 50 दिनों से अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और व्यापारिक गतिविधियां ठप्प हो गई हैं। व्यापारी भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह संवेदना पूर्ण विचार कर बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी प्रारंभ करने की पहल करे।
जिला प्रशासन गंभीरतापूर्वक विचार कर लेगा उचित निर्णय
इस चर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, एडीएम श्रीमती रानी बाटड, एसडीएम श्री सैयाम के अलावा सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह इत्यादि भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमण्डल से भेंट एवं चर्चा पर कलेक्टर द्वारा चेंबर के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र उचित निर्णय लेगा। चेंबर के सह सचिव श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर के इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल, सचिव श्री संजय मालू, श्री विनोद अग्रवाल एवं श्री सुदर्शन बाझल उपस्थित रहे।