Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमण के विरूद्ध जंग में सक्रिय भूमिका निभा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका

कोरोना संक्रमण के विरूद्ध जंग में सक्रिय भूमिका निभा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कोविड-19 वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में  लाकडाउन लागू है। वर्तमान में अन्य राज्यों एवं जिलों में निवासरत प्रवासियों का जिले में आगमन हो रहा है। ऐसी स्थिति में जिला कलक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निदेर्शानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी धुर्वे के मार्गदर्शन में जिला की समस्त कार्यकर्ता, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक बाहर से आए व्यक्तियों से मिलकर 14 दिन तक घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दे रहे हैं तथा सुनिश्चित किया जा रहा है कि 14 दिन का आइसोलेशन उक्त व्यक्तियों द्वारा पूर्ण किया जाए।
      इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी धुर्वे एवं सिवनी ग्रामीण एक की परियोजना अधिकारी श्रीमती राजकुमारी जंघेला द्वारा ग्राम बींझावाड़ा में इंदौर से आए हुये लोगों को 14 दिन तक के होम आइसोलेशन की सलाह दी गई।

कार्यकर्ता व सहायिका सर्वे व जनजागृति का कर रही कार्य 

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों/ कर्मचारियों के द्वारा वैश्विक संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का पूरी गम्भीरता से निर्वाहन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध युद्ध में जिले की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी पीछे नहीं हैं। इस अवधि में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका ग्रामों में घर-घर पहुंचकर जनजागृति एवं सर्वे कार्य में लगी हुई हैं । वहीं विभागीय कायार्नुसार बच्चों एवं गर्भवती/ धात्री महिलाओं घर पहुंच पोषण आहर का वितरण कर रही है।

बाहर से आये हुये व्यक्ति का सर्वे व संक्रमण से बचाव के बता रही उपाय

कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी धुर्वे के निर्देशन में जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा इस वैश्विक संकट के समय पूरी सक्रियता से भाग लिया जा रहा है । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संक्रमण से रोकथाम हेतु मैदानीस्तर पर बेहतर कार्य कर रही हैं ।
           जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंजू धार्मिक, श्रीमती राजश्री पराते एवं श्रीमती राजकुमारी डेहरिया द्वारा सिवनी नगरीय क्षेत्र के अंबेडकर वार्ड तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा पटेल, श्रीमती विमला हेडाउ, गीता हरिन्द्रवार, रूकमणी बघेल द्वारा शास्त्री वार्ड में सर्वे एवं जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है ।
     
       वहीं अपने विभागीय कार्य तहत धात्री माताओं एवं नवजात शिशुओं को घर-घर जाकर रेडी टू ईट (सत्तू/लड्डू) एवं पोषण आहार का वितरण भी कर रही हैं। बच्चों के घर गृह भेंट करके उनकी आवश्यक देखभाल हेतु परामर्श दिया जा रहा। 
बाहर से आए व्यक्तियों के सर्वे के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्वास्थ्य विभाग दल के द्वारा सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है । इस दौरान वह नागरिकों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की सलाह दे रही हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.