छोटे भाई ने किया बड़े भाई की हत्या
शिवदयाल ने रामनाथ को एक झटके में उतारा मौत के घाट
छपारा। गोंडवाना समय।
छोटे भाई ने बड़े भाई को एक झटके में मौत के घाट उतार दिया बताया जाता है कि छपारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खटकर के रामनाथ यादव पिता कमल सिंह यादव उम्र 32 साल को छोटे भाई आरोपी शिवदयाल यादव पिता कमल सिंह यादव उम्र 19 वर्ष ने रविवार को रात्रि 9:30 बजे हल बख्खर की लकड़ी से मामूली विवाद के चलते सर पर वार किया। जिससे रामनाथ यादव की मृत्यू हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।
हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो रामनाथ यादव शराब का शौकीन था और 2 दिन से जमकर नशे में था। इस दौरान उसने गांव के कई लोगों से हुज्जत भी की थी। शाम को जब घर पहुंचा तो अपने भाई के साथ भी विवाद करने लगा। इसी दौरान आरोपी शिवदयाल ने लकड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी नीलेश परतेती, एसआई एच.एस. टेंभरे, प्रधानआरक्षक प्रमोद मालवी, आरक्षक नौशाद खैरो, राजेंद्र कटरे मौके पर पहुंचे जहां से मृतक के शव को अस्पताल लाए। जहां उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।