अवैध शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग ने मारा छापा
सिवनी। गोंडवाना समय।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में 10 मई 2020 को आबकारी सिवनी के स्टॉफ द्वारा सामूहिक दबिश के दौरान कान्हीवाड़ा क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डों पर संयुक्त दबिश दी गई। कार्यवाही में कान्हीवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुंडलखेड़ा के जंगल में नदी के निकट छापा मारकर अवैध शराब बनाने के अड्डे नष्ट किए गए।
लगभग 1130 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया
आबकारी विभाग के द्वारा दबिश के दौरान सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद हुआ जो 66 प्लास्टिक के डिब्बों में एवं 8 मटकों में एवं 4 बोरियों में अलग अलग स्थानों पर छुपाकर रखा गया था। बरामद महुआ लाहन की मात्रा लगभग 1130 किलोग्राम रही जिसे मौके पर नष्ट किया गया है।
कार्यवाही के दौरान अंतर्गत 2 न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया है। संयुक्त दबिश में सहायक जिला आबकारी अधिकारी हसनलाल गोहिया, व विजय कुमार सेन सहित स्टॉप मौजूद रहा।