केश शिल्पी कार्ड बनवाये की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
नगर पालिका परिषद सिवनी के अंतर्गत मंगलीपेठ, अंबेडकर वार्ड, ललमटिया क्षेत्र के केश शिल्पी समाज के नागरिकों के द्वारा केश शिल्पी कार्ड बनाये जाने की मांग करते हुये नगर पालिका परिषद सिवनी में आवेदन दिया गया।
कार्ड नहीं होने से सरकारी योजना का लाभ से है वंचित
मांग करने वाले केश शिल्पी समाज के नागरिकों ने बताया कि उनका परिवार नाई समाज के अंतर्गत आता है पंरतु सरकारी योजनाओं का लाभ केश शिल्पी कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें वह लाभ प्राप्त करने से वंचित है। इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदन पत्र देते हुये केश शिल्पी कार्ड बनाये जाने की मांग किया है। इस दौरान ओमप्रकाश, आशीष श्रीवास, विशाल श्रीवास, संदीप वंदेवार, दीपक बंदेवार, आनंद श्रीवास व अन्य केश शिल्पी समाज के सदस्यगण मौजूद रहे।