एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित
अंतिम तिथि 10 जून 2020, अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 13 जून 2020 को होगा
आवेदन फार्म एकलव्य विद्यालय घंसौर से किये जा सकते है प्राप्त
सिवनी। गोंडवाना समय।
प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आवासीय विद्यालय घंसौर में कक्षा 7 वीं, 8 वीं, 10 वीं एवं 11 वीं में रिक्त सीटों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) के विद्यार्थियों से स्थानीय स्तर पर मेरिट के माध्यम से भरे जाने हेतु आवेदन आमंत्रित है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर जिला सिवनी, अनुसूचित जनजाति एसटी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पूर्णत: नि:शुल्क संस्था है। जो कि मध्य प्रदेश स्पेशल एंड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल द्वारा संचालित की जाती है।
प्रवेश हेतु पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य
प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कक्षा 7 वीं, 8 वीं, 10 वीं एवं 11 वी में विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु पिछली कक्षा में सी.बी.एस.ई. पाठयक्रम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों का चयन पिछली कक्षा की मेरिट/ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। मेरिट 100 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की होगी जिसमें सर्वाधिक प्रतिशत वाले विद्यार्थी का चयन किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियों व रिक्तियों की संख्या में किया जा सकता है परिवर्तन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर के प्राचार्य ने जानकारी देते हुये बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 20 20 सांय 5 बजे तक नियत की गई है। अंतिम तिथि / समय पश्चात किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा। अंतिम चयन मेरिट सूची का प्रकाशन 13 जून 2020 शनिवार प्रात: 11 बजे किया जायेगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर समिति द्वारा महत्वपूर्ण तिथियों व रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।
7 वीं में 8, 9 वीं में 9, 10 वीं में 16 और कक्षा 11 के लिये 24 सीट रिक्त
आवेदन फार्म एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर से प्राप्त कर अंतिम तिथि 10 जून 2020 को सांय 05 बजे तक कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। वही प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 7 वीं, 8 वीं, 10 वीं एवं 11 वीं में रिक्तियां निम्नानुसार होंगी। जिसमें कक्षा 7 वी के लिए अ.ज.जा. बालक 04 एवं बालिका 04 कुल 8 होंगे। वहीं कक्षा 8 वीं के लिए अ.ज.जा. बालक 05 और बालिका 04 कुल 9 होंगे, वहीं कक्षा 10 वीं के लिये अ.ज.जा. 08 बालक एवं 08 बालिका कुल 16 होंगे एवं कक्षा 11 वीं के लिये अ.ज.जा. बालक 12 एवं बालिका 12 को मिलाकर कुल 24 होंगे।