चर्च के सामने शराब दुकान हटाये जाने सिवनी विधायक ने लिखा पत्र
धार्मिक स्थल, बैंक, आमजनों के आवागमन क्षेत्र में खोली शराब दुकान
सिवनी। गोंडवाना समय।
शराब दुकान तत्काल हटाये जाने के लिए सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने पत्र लिखकर जिला कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि पुराने आरटीओ आफिस के सामने संचालित हो रही शराब दुकान का स्थान परिवर्तन कर वर्तमान में चर्च भवन (धार्मिक स्थल) के सामने 50 मीटर की दूरी पर विदेशी शराब दुकान प्रारंभ कर दी गई।
जबकि इस स्थान के आसपास धार्मिक स्थल, बैंक, कलेक्ट्रेट, स्कूल आदि संचालित है। इसके साथ ही इस क्षेत्र से आम जनों का निरंतर आना जाना बना रहता है। इस स्थान पर शराब दुकान संचालित होने पर नागरिको में रोष व्याप्त है। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने इस स्थान में प्रारंभ की गई शराब दुकान को शीघ्र हटाये जाने हेतु कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
जबकि इस स्थान के आसपास धार्मिक स्थल, बैंक, कलेक्ट्रेट, स्कूल आदि संचालित है। इसके साथ ही इस क्षेत्र से आम जनों का निरंतर आना जाना बना रहता है। इस स्थान पर शराब दुकान संचालित होने पर नागरिको में रोष व्याप्त है। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने इस स्थान में प्रारंभ की गई शराब दुकान को शीघ्र हटाये जाने हेतु कार्यवाही करने का आग्रह किया है।