सभी छोटे-बड़े व्यवसाय से संबंधित दुकानों को भी खोली जाये
सिवनी विधायक ने जनहित में की राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि यदि शासन/प्रशासन के निदेर्शानुसार 6 मई 2020 से मदिरा/भांग दुकानों का संचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रारंभ किया जाता है तो केंद्र शासन/राज्य शासन की गाइड लाईन के अनुरूप जो पूर्णत: बंद है, उन्हें छोड़कर सिवनी विधानसभा क्षेत्र एवं सिवनी जिला जो वर्तमान समय में ग्रीन जोन की श्रेणी में है। यहाँ सभी छोटे-बड़े व्यवसाय से संबंधित दुकानों को भी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रारंभ किये जाने हेतु जिला प्रशासन, केन्द्र व राज्य शासन की गाईड लाईन के अनुसार खुलने वाली सारी दुकानें खोली जाये, ताकि हमारे जिले के छोटे-बड़े सभी व्यवसायी भी लाभान्वित हो सके।
तो इससे दुकानदारों एवं आमजन में शासन प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त होगा
सिर्फ मदिरा/भांग की दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रारंभ कराया जाना जनहित में उचित नहीं होगा। विधायक श्री दिनेश राय ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि जारी गाईड लाइन के अनुरूप सभी दुकानों को निर्धारित समय अनुसार खोलने की अनुमति प्रदान की जावे यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो इससे दुकानदारों एवं आम जन में शासन/प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त होगा।