दुष्कर्म पीड़िता के हत्यारों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी
शेष दो आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश
भोपाल। गोंडवाना समय।
गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में हुए जघन्य हत्याकांड पर पुलिस अधीक्षक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, शेष दो आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। डॉ. मिश्रा ने प्रकरण की शीघ्रता से जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को आवश्यक मदद मुहैया कराने को कहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को कठोरतम सजा दिलवायी जायेगी।
पीड़ित परिवार को राहत राशि प्रदान करने के निर्देश
डॉ. मिश्रा ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि दु:खी परिजनों के साथ हैं तथा उन्हें हर सम्भव मदद करेंगे। डॉ. मिश्रा ने प्रशासन को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित परिवार को साढ़े 8 लाख रुपए की राहत राशि जल्द देने के निर्देश दिए हैं।