सायलो बैग सरगापुर में अधिकारियों की लापरवाही से किसान हो रहे परेशान
जाम, कातलबोड़ी, मुंगवानी, चंदोरी, बीसावाड़ी आदि स्थानों पर खरीदी केंद्र प्रारंभ के दिये थे सुझाव
विभागीय अधिकारी कर रहे कलेक्टर के निर्देशन के बाद हीलाहवाली
सिवनी। गोंडवाना समय।
भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने गेंहू उपार्जन केंद्र सरगापुर सायलो बैग में हो रही किसानों को परेशानी और उपार्जन केंद्र प्रभारी अधिकारियो के द्वारा की जा रही अनियमितताओ के बारे में जिला कलेक्टर से चर्चा कर कहा कि सायलो बैग सरगापुर में अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
विधायक श्री दिनेश राय ने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को आसपास क्षेत्र जैसे जाम, कातलबोड़ी, मुंगवानी, चंदोरी, बीसावाड़ी आदि स्थानों में भी गेंहू खरीदी प्रारंभ कराये जाने हेतु पत्र लिखकर कहा गया था किन्तु तत्कालीन जिला कलेक्टर के निर्देशन के बाद भी संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा हीला-हवाली कर अभी तक एक ही स्थान में खरीदी उपकेंद्र प्रारंभ किया गया है। जिस कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक श्री दिनेश राय ने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को आसपास क्षेत्र जैसे जाम, कातलबोड़ी, मुंगवानी, चंदोरी, बीसावाड़ी आदि स्थानों में भी गेंहू खरीदी प्रारंभ कराये जाने हेतु पत्र लिखकर कहा गया था किन्तु तत्कालीन जिला कलेक्टर के निर्देशन के बाद भी संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा हीला-हवाली कर अभी तक एक ही स्थान में खरीदी उपकेंद्र प्रारंभ किया गया है। जिस कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अनियमितता करने वाले अधिकारी के विरुद्ध हो कार्यवाही
श्री दिनेश राय ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि सायलो बैग के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी शीघ्र गेंहू खरीदी प्रारंभ कराया जावे ताकि किसानों को समस्याओ का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी के द्वारा की गई अनियमितता के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही।