Type Here to Get Search Results !

शुद्ध पेयजल के लिये नपा व पीएचई की टीम का रही पूरा प्रयास

शुद्ध पेयजल के लिये नपा व पीएचई की टीम का रही पूरा प्रयास 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगरीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रदाय योजना से पीले रंग का पानी आने की शिकायतों के मद्देनजर नगर पालिका द्वारा कार्यवाहक एजेन्सी एवं पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सँयुक्त दल द्वारा जल शोधन सयंत्र बंडोल एवं बबरिया स्थित का सतत रूप से निरीक्षण किया गया जा रहा हैं। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के सभी 24 वार्डो में 24 निगरानी दल बनाकर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को चेक कराया गया है। आवश्यक कार्यवाही कर लगातार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

नमूने एकत्र कर पीएचई विभाग द्वारा लेब में टेस्टिंग करायी गयी

उन्होंने बताया कि निगरानी दल द्वारा पेयजल की रेन्डम सेम्पलिंग हेतु लगातार जल प्रदाय योजना के जल के नमूने एकत्र कर पीएचई विभाग द्वारा लेब में टेस्टिंग करायी गयी हैं तथा पीएचई लेब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सप्लाय जल की गुणवत्ता मानक अनुरूप पायी गयी है।
इसी तरह 9 मई को भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, तहसीलदार एवं पीएचई विभाग एवं नगर पालिका के तकनीकी दल एवं ठेकेदार के द्वारा संयुक्त रूप से बंडोल एवं बबरिया जल शोधन सयंत्रों एवं नगर में विभिन्न स्थानों में जाकर निरीक्षण किया गया।

जो पूरी तरह स्वच्छ पाया गया

जिसमें प्रमुख रूप से एमएलबी वार्ड, रानी दुर्गावती वार्ड पूजा नगर, अम्बेडकर वार्ड आदि में निवासियों के घर में प्रदाय किये जा रहे पानी की जॉच की गई, जो पूरी तरह स्वच्छ पाया गया। एहतियात बरतते हुये कुछ स्थानों में पाईप लाईन की डमी का सफाई एवं अन्य मरम्मत कार्य भी नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इस प्रकार नगर पालिका एवं पीएचई की टीम द्वारा पूरा प्रयास है कि शहर वासियों को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर प्रत्येक वार्ड में नियुक्त निगरानी दल जिसमे वार्ड मुंशी, लाईन मेन, ठेकेदार के कर्मचारी, उपयंत्री आदि को सूचना दी जा सकती है । दल द्वारा समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.