तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला की करंट से मृत्यू
वन्य प्राणी के शिकार के लिए बिछाया गया था करंट
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के अरी बफर क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला मजदूर रामलता नागदेवे 36 साल की करंट की चपेट में आने से मृत्यू हो गई है। रामलता सहित अरी और सरेखा गांव के कई मजदूर जंगल मे तेंदूपत्ता की तुड़ाई का कार्य करने गए हुए थे।
उसी दरमियान जंगल मे वन्यप्राणी के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से महिला की मृत्यू हो गई है।करंट के लिये बिछाये गये तार मौके पर मिला
वन्य प्राणियों के शिकार के लिये मौके पर करंट के लिये बिछाए गए तार और फरार हुए शिकारियों की चप्पल भी पाई गई है। घटना के बाद वन विभाग और अरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जूट गई है।
वहीं करंट से मृत्यू के बाद मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये थे।