जनहित में शराब दुकान हटाये जाने की मांग
नागरिक उपभोक्ता मंच ने की कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच सिवनी द्वारा जिला कलेक्टर को चर्च (धार्मिक स्थल) कचहरी चौक के सामने से शराब दुकान हटाने के लिए जनहित में ज्ञापन दिया गया है। जानकारी अनुसार पुराने आर.टी. ओ. आॅफिस के सामने संचालित हो रही शराब दुकान का स्थान परिवर्तन कर वर्तमान में शासकीय संस्था एवं चर्च (धार्मिक स्थल) के सामने 50 मीटर दूरी से कम जो शासकीय नियम विरूद्ध तरीके से अंग्रेजी शराब दुकान संचालित हो रही है।
इस स्थान के आस पास बैंक, स्कूल, धार्मिक स्थल, कलेक्ट्रेड भी है, जहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता है। शासन नियम अनुसार स्कूलों, धार्मिक स्थलो के आस पास शराब दुकान संचालन नही किया जाना है। जिससे जनता में रोष व्यप्त है इसलिये जनहित में शराब दुकान को तत्काल हटा कर उसका स्थान परिवर्तन अतिशीघ्र करना जनहित में होगा।
इस स्थान के आस पास बैंक, स्कूल, धार्मिक स्थल, कलेक्ट्रेड भी है, जहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता है। शासन नियम अनुसार स्कूलों, धार्मिक स्थलो के आस पास शराब दुकान संचालन नही किया जाना है। जिससे जनता में रोष व्यप्त है इसलिये जनहित में शराब दुकान को तत्काल हटा कर उसका स्थान परिवर्तन अतिशीघ्र करना जनहित में होगा।