ईद की नमाज घरों में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अदा करने की अपील
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉक डाउन के चलते पवित्र माह रमजान के दौरान ईद पर्व को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों की एक बैठक कोतवाली पुलिस थाना में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा मुस्लिम समाज के शहर काजी, मौलाना सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग उपस्थित रहे।
सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए प्रशासन का करेंगे सहयोग
इस दौरान एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा, कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया, शहर काजी, हाजी अनीस और मौलाना अब्दुल कहार ने मुस्लिम धर्म के लोगों से अपील की है कि जिस तरह मुस्लिम धर्मावलंबी पवित्र माह रमजान के दौरान अपने घरों में नमाज अदा कर रहे हैं। उसी तरह भी ईद की नमाज भी अपने घरों में अदा कर लॉक डाउन के नियमों के पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए प्रशासन का सहयोग प्रदान करेंगे। घरों में रहेंगे और अपने परिवार को सुरक्षित रखेंगे।