सड़क दुर्घटना में दो पुलिस आरक्षक की दु:खद मृत्यु
सिवनी। गोंडवाना समय।
लखनवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कातलबोड़ी रेलवे ट्रैक के पास में दो पहिया वाहन में सोमवार की रात्रि लगभग 11.30 से 12.00 बजे के दरम्यान हुए सड़क हादसे में घटना स्थल में ही दो पुलिस आरक्षक जगन्नाथ चौरे तथा सुंदरलाल गढ़वाल दोनों की मृत्यु हो गई।
बता दे कि दोनों पुलिस आरक्षक पुलिस लाइन सिवनी में पदस्थ थे। वही इस दुघर्टना के मामले की जांच जारी है और घटना का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है।दुघर्टनास्थल पर पहुंचा पुलिस अमला
दुघर्टना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लखनवाड़ा थाना प्रभारी व लखनवाड़ा पुलिस थाना का स्टॉप दुघर्टनास्थल पर पहुंचा।