कोरोना वारियर की सुविधा चालक, परिचालको को भी दी जाये
मध्य प्रदेश चालक, परिचालक कल्याण संघ ने कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश चालक, परिचालक कल्याण संघ ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होंने वर्तमान कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं और फंसे अन्य लोगो को अपने घरो तक सुरक्षित पंहुचाने का काम चालक, परिचालक कर रहे है। उनकी यह मांग है कि किसी भी आपदा, महामारी, चुनाव आदि कार्यो में अपनी जान की परवाह न करते हुए वे अपनी सेवाएॅ पूरी ईमानदारी से देते है। कोरोना संकट में भी वे पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे है, इस संक्रमित बीमारी से वह भी चपेट में आ सकते है किन्तु जो सुविधाए हमें मिलना चाहिए वह नहीं दी जा रही है।
मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से की मांग
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने चालक, परिचालको की मांगो को जायज मानते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रवासी मजदूरो के आवागमन में लगे चालक, परिचालको को उच्च गुणवत्ता के मास्क, सेनेटाईजर एवं सुरक्षा बीमा दिया जाये और इन्हें भी कोरोना वारियर माना जाये, जो सुविधा सरकार कोरोना वारियर को दे रही है वह सुविधा इन चालक, परिचालको को दी जाये।
परिचालक कल्याण संघ के पदाधिकारियों में ये रहे मौजूद
चालक, परिचालक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष दीनदयाल डहेरिया, महामंत्री सत्याठाकुर, कोषाध्यक्ष कपिल ठाकुर, राजेश दीक्षित, नवीन ठाकुर, संदीप विश्वकर्मा, बसंत ओसवाल, अमरसिंह सनोडिया, आरिफ खान, सुनील डहेरिया, मदन ठाकुर, शिवगोविन्द, अकील खान भूरा, हेमंत ठाकुर सहित संघ के अनेक पदाधिकारीयों द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना जी को चालक, परिचालको की मांगो के त्वरित निराकरण हेतु ज्ञापन सौपा गया।