बण्डोल पुलिस प्रवासी मजदूरो की कर रही जन सेवा
बण्डोल। गोंडवाना समय।
लाक डाउन के चलते विगत दिनो से हजारों की संख्या में प्रतिदिन पैदल, सायकल, मोटर सायकल व अन्य साधन से मुंबई, हैद्राबाद, नागपूर महाराष्ट्र, यू. पी., बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से अपने घरो को वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरो को नेशनल हाईवे 7 अलोनिया टोल प्लाजा के पास बण्डोल थाना प्रभारी श्री एम एल राहंगडाले व उनके समस्त स्टाफ द्वारा प्रवासी मजदूरो को भोजन, पानी, मुरमुरे, चना, बिस्कुट का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में स्थानीय पत्रकार, ग्राम के गणमान्य नागरिको द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा वर्दी ही नहीं हमदर्दी है, देश भक्ति जन सेवा बण्डोल पुलिस की सराहना की जा रही है।