वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जा रही है न्यायालयों में मामलों की सुनवाई
सिवनी। गोंडवाना समय।
देश में विश्व महामारी कोविड-19 के संकट के चलते लॉक डाउन के दौरान न्यायालयों में अति आवश्यक परिस्थितियों में तुरंत सुनवाई योग्य मामलों में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय, सिवनी के परिपत्र एवं आदेश के पालन में जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में अपराधिक मामलों की सुनवाई एवं अभियोजन कार्य संपादन करने हेतु माननीय श्री पुरुषोत्तम शर्मा, संचालक लोक अभियोजन भोपाल (म0 प्र0) के दिशा निदेर्शों के अनुसार जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती दीपा मर्सकोले के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी के माध्यम से समस्त थानों के आपराधिक, मामलों की कार्यवाही हेतु न्यायालय में प्रस्तुत प्रतिवेदन चालान एवं केस डायरियो को जो माननीय न्यायालय की ईमेल आईडी पर भेजे जाने की व्यवस्था बनाई गई है।
उक्त जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी श्री मनोज सैयाम ने आगे बताया कि उन समस्त कार्यवाहीयों के दस्तावेजों कि सॉफ्ट कॉपी को संबंधित न्यायालयों के अभियोजन अधिकारीगणों की ईमेल आईडी एवं व्हाट्सएप नंबर जारी कर उनके इमेल आईडी और व्हाट्सएप पर प्रेषित कर अभियोजन कार्य का एवं न्यायालय में सुनवाई का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एवं संबंधित न्यायालयों द्वारा निदेर्शों के पालन में कार्य संपादन किए जाने हेतु कार्ययोजना बनाई गई है एवं जिले के समस्त अभियोजन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए कार्य संपादन करने हेतु निर्देश किया गया है। जिससे आवश्यक मामलों की सुनवाई एवं अन्य कार्यों का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जा सके।