पीपीई किट निर्माण में सहयोग कर स्वसहायता समूह को मिला स्वरोजगार
बगड़ी जय जगन्नाथ स्वयं सहायता समूह द्वारा मास्क के बाद तैयार किया जा रहा पीपीई किट
धार। गोंडवाना समय।
विकास खंड नालछा के बगड़ी में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ के द्वारा विकास खंड प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन सावन पाटीदार और ग्रामीण नोडल रूपसीह कटारे के मार्गदर्शन में नालछा के ग्राम बगड़ी में जय जगन्नाथ स्वयं सहायता समूह द्वारा देश में व्याप्त कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना कर्मवीर जो इस संक्रमण से बचाव कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके लिए पीपीई किट का निर्माण किया जा रहा है।
10 हजार मास्क बनाकर कर चुके है वितरति
नालछा विकासखंड के ग्राम बगड़ी में ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पीपी ई किट का निर्माण किया जा रहा है।
महिलाओं के द्वारा प्रतिदिन पीपीई किट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को अत्यंत रुप से सहयोग मिल सके। जगन्नाथ स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 10 हजार मास्क बनाकर वितरित भी किए जा चुके है।पीपीई किट बनाने में ये दे रही योगदान
नालछा विकासखंड में पीपीई किट बनाने में मुख्य रुप से श्रीमती सुधा वर्मा, रीना पटवारी, सकु, रेखा व पूजा बगड़ी अपनी सहयोगियों के साथ बना रहीं है। विकासखंड प्रबंधक पाटीदार व ग्रामीण नोडल कटारे का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन मिल रहा है।