श्रमिकों की समस्याओं व शराब दुकान बंद करने को लेकर गोंगपा सौंपेगी ज्ञापन
औरंगाबाद में रेल हादसे में मृतक परिवारजनों के संबंध में सौंपेगे ज्ञापन
10 मई को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिवनी जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश के आहवान पर मध्य प्रदेश के जिलों में बीते दिवस 8 मई 2020 को औरंगाबाद में रेलवे ट्रेक पर दर्दनाक हादसे में प्रत्येक मृतक परिवार को 25 लाख रुपए का मुवावजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दो हेक्टेयर ऊपजाऊ भूमि दिये जाने के साथ ही कोरोना वायरस की महामारी के चलते लाकडाऊन की स्थिति में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री की छूट पर पूरी तरह से रोक लगाई जाने की मांग को लेकर 10 मई 2020 को जिला व पुलिस प्रशासन के सक्षम अधिकारियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुये ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जावेगा।
आगे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सिवनी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तिरूमाल हरताप शाह तिलगाम के द्वारा औरंगाबाद में दर्दनाक हादसे को लेकर परिवारजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर एवं मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खोले जाने की अनुमति को तत्काल निरस्त कर शराब दुकान बंद कराये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।