नवजात बच्ची के लिए जैविक माता-पिता/संरक्षक विधिक दस्तावेज प्रस्तुत करें
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 26 जनवरी 2020 को रात में करीब 11 बजे थाना केवलारी अंतर्गत ग्राम अहरवाडा में एक अज्ञात बच्ची मिली थी, जिसकी उम्र लगभग 3 माह है। बालिका को बाल कल्याण समिति सिवनी के आदेश पर सोशल केयर नव जागृति मिशन छिन्दवाडा भेजा गया।
किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के अनुसार उक्त बालिका के संबंध में जैविक माता पिता/संरक्षक 30 दिवस के भीतर सोशल केयर नवजागृति मिशन छिन्दवाड़ा या बाल कल्याण समिति सिवनी में विधिक दस्तावेजों के साथ दावा प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित समयावधि में बीत जाने के पश्चात बालिका को दत्तक गृहण हेतु विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।