बरघाट में दो दुकान सील, पांच पर हुई एफआईआर दर्ज
जैन रेडीमेड ओर रजा टैडर्स पर लॉकडाउन उल्लंघन की कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम सिवनी जिले के बरघाट मुख्यालय में लॉक डाउन का उल्लंघन कर खोली गई दो दुकान जैन रेडीमेड और रजा ट्रेडर्स स्टील वुडन एन्ड फर्नीचर को एसडीएम, तहसीलदार ओर पुलिस की टीम ने सील कर दिया है।
वही दोनों दुकानों के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।बिना अनुमति के दुकान संचालित
जानकारी के मुताबिक एसडीएम एच के घोरमारे और तहसीलदार पीयूष दुबे को लोगों ने सूचना दी कि जैन रेडीमेड और रजा ट्रेडर्स स्टील वूडन एन्ड फर्नीचर की दुकान खोली गई है। जहां पर सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं हो रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है। जानकारी मिलने पर एसडीएम एच के घोरमारे,तहसीलदार पीयूष दुबे, एसडीओपी बी एस धुर्वे, टीआई बरघाट के एस मरावी मौके पर पहुंचे और दुकान खोलने की अनुमति मांगी। अनुमति न दिखाए जाने पर दुकानों को सील कर दिया गया।
इन पर हुई एफआईआर
लॉकडाउन का उल्लंघन करने एवं बिना अनुमति के दुकान संचालित किये जाने पर जैन रेडीमेड के चन्दू लाल जैन, कपिल जैन, अशोक जैन और फर्नीचर दुकान के एम आर अंसारी व मोहम्मद खालिद सभी निवासी बरघाट के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।