अवैध उत्खनन और परिवहन करते दो डंफर और एक पोकलैंड मशीन जप्त
मेंटेना कंपनी के अवैध उत्खनन पर राजस्व अमले और बंडोल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सिवनी। गोंडवाना समय।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बण्डोल थाना अंतर्गत बण्डोल थाना प्रभारी श्री दिलीप पंचेश्वर अपनी पुन: पदस्थापना के बाद से से ही एक्शन के मूड में है। अवैधानिक गितविधियों की रोकथाम, व असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाईयों का सिलसिला जारी है। जिससे अवैध कृत्यों में शामिल असामाजिक तत्वों में खौफ का बना हुआ है।
खेत में मेंटना कंपनी कर रही थी अवेध उत्खनन
बंडोल थाना क्षेत्र में बलराम यादव के खेत से मेंटेना कंपनी द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य बेखौफ तरीके से किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर राजस्व अमले तहसीलदार श्रीमान संगम पटले, आरआई श्री धीरेंद्र गुमास्ता, पटवारी आधार सिंह बघेल के साथ बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर व स्टाफ द्वारा मेंटेना कंपनी के उक्त अवैध उत्खनन का कार्य करने के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसमें मौके से अवैध उत्खनन करती एक पोकलैंड मशीन व परिवहन करते दो डंफर को जप्त किया गया। प्रशासन की उक्त कार्रवाई से अवैध उत्खनन में लिप्त माफियाओं में खौफ का माहौल व्याप्त है।