डंपर की टक्कर से पुलिस जवान संदीप परतेती का निधन
सिवनी। गोेंडवाना समय।
लॉकडाउन के दौरान ही बीते दिनों ही लखनवाड़ा थाना अंतर्गत डपंर की टक्कर से सिवनी जिले के 2 पुलिस आक्षकों का निधन हो गया था। वहीं 28 मई 2020 को डूण्डासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत सिवनी से बालाघाट मार्ग के सेलुआ घाटी में तेज गति से चलता हुआ डंपर की टक्कर में 1 पुलिस जवान संदीप परतेती का दु:खद निधन हो गया।
्छिंदवाड़ा से बालाघाट जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई 2020 को लगभग 3 बजे मोटरसाईकिल में छिंदवाड़ा से बालाघाट की ओर जा रहे संदीप पिता बिसनलाल परतेती जो कि ग्राम हरनभटा, पलटवाड़ा जिला छिंदवाड़ा के निवासी थे।
वह बालाघाट पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। वह छिंदवाड़ा से बालाघाट जा रहे थे। उसी सिवनी बालाघाट मार्ग पर ग्राम सेलुआ के करिया पुल के पास चालक द्वारा तेज गति से चलाये जा रहे डंफर की टक्कर हो जाने से घटना स्थल पर ही संदीप परतेती का दु:खद निधन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डूण्डासिवनी पुलिस भी पहुंच गई थी।