गुलाबचंद गुप्ता वैश्य महासम्मेलन सिवनी के बने जिलाअध्यक्ष
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा, प्रदेश महामंत्री श्री विजय झांझरी एवं बालाघाट के संभागीय अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल की अनुशंसा पर श्री गुलाबचंद गुप्ता को सिवनी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये सिवनी के जिला प्रभारी प्रकाश सराफ ने बताया कि श्री गुलाबचंद गुप्ता वर्तमान में गहोई समाज सिवनी के जिला अध्यक्ष एवं गायत्री परिवार के संयोजक के दायित्व का भी निर्वाहन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अकाउंट आॅफिसर के रूप में भी आपने जबलपुर, छिंदवाड़ा, सौंसर, सिवनी में अपनी सेवाएं दी है।
संगठन का विस्तार व सहयोग हेतु हमेशा रहेंगे उपलब्ध
महिला इकाई प्रभारी श्रीमती इंदिरा सर्राफ, अध्यक्ष श्रीमती रितु प्रमोद दहीकर, युवा इकाई प्रभारी श्री बाबू प्रवेश भालोटिया, अध्यक्ष श्री आशीष सोनी एवं जिला सिवनी के समस्त वेश्य बंधु आपको अपने बीच में अध्यक्ष रूप में पाकर अत्यंत प्रसन्न हैं। आपके साथ मिलकर समाज सेवा के इस अनूठे प्रयास में भरसक योगदान देंगे। संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक करने हेतु सब कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ हमेशा उपलब्ध रहेंगे।