चैकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान कठिनाईयों की ली जानकारी
कलेक्टर व एसपी ने लॉकडाउन का लिया जायजा
सिवनी। गोंडवाना समय।
लॉक डाउन के दौरान जिले की व्यवस्था का जायजा लेने भ्रमण पर निकले कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने पहले नैनपुर मंडला बार्डर पर ग्राम घोरी के चैकपोस्ट पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर, उनकी स्थिति के विषय में पूछा वहीं ड्यूटी के दौरान होने वाली कठिनाईयों की भी जानकारी लिया। उन्हें सेनेटायजर, मास्क एवं होम्योपैथिक दवाईयां भी दिये।
केवलारी, कान्हीवाड़ा, भोमा चैकिंग प्वाइंट पर कर्मचारियों से की चर्चा
उसके पश्चात थाना केवलारी, कान्हीवाड़ा एवं भोमा में चैकिंग प्वाइंट पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से हालचाल पूछा तथा उन्हें भी सेनेटाईजर, मास्क एवं होम्योपैथिक दवाईयां वितरित की ।
भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्रों में लगे चैकिंग प्वाइंटों को चैक किया, थाना प्रभारियों से बातचीत किया एवं केवलारी कस्बे में प्वाईंट्स की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित भी किया ।