''कोरोना से बचाव'' विषय में चित्रकला प्रतियोगिता में घर बैठे 583 बच्चों ने लिया भाग
सीनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार कु. अशिता बघेल, जूनियर वर्ग में प्रथम कु.नविका डहेरिया
ईमेल के माध्यम से हुई प्रतियोगिता आयोजन के पुरस्कार की हुई घोषणा
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के शालेय विद्यार्थियों के मध्य ''कोरोना से बचाव'' शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) दो श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 583 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक ईमेल के माध्यम से घर बैठे सहभागिता की। जिला स्तरीय 04 सदस्यी मूल्यांकन दल द्वारा सीनियर एवं जूनियर श्रेणी में प्राप्त प्रविष्टीयों का मूल्यांकन करते हुये दोनो ही श्रेणी में पृथक-पृथक प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय के साथ-साथ 05-05 सांत्वना पुरूस्कार हेतु पेंटिंग्स चयनित की है।
सीनियर वर्ग में चयनित विद्यार्थियों के नाम
जिले के शालेय विद्यार्थियों के मध्य ''कोरोना से बचाव'' शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार
कु. अशिता बघेल अरूणांचल पब्लिक स्कूल सिवनी, द्वितीय पुरूस्कार- कु. संस्कृति विश्वकर्मा शा.उ.मा.वि.बादलपार, तृतीय पुरूस्कार- कु. अंजली ठाकुर शा.उ.मा.वि.हिनोतिया एवं
सांत्वना पुरूस्कार के रूप में कु.गौरी तिवारी सेंट फ्रॉसिस आॅफ असिसि स्कूल सिवनी, अंश डहेरिया उदय पब्लिक स्कूल सिवनी, सत्यम नागले सेंट फ्रॉसिस आॅफ असिसि स्कूल सिवनी, कु.दीप्ती पगारे जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाडा, कु.वंशिका साहू संत तुलसी दास उमावि केवलारीकु. अशिता बघेल अरूणांचल पब्लिक स्कूल सिवनी, द्वितीय पुरूस्कार- कु. संस्कृति विश्वकर्मा शा.उ.मा.वि.बादलपार, तृतीय पुरूस्कार- कु. अंजली ठाकुर शा.उ.मा.वि.हिनोतिया एवं
जूनियर वर्ग में इन विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार
जिले के शालेय विद्यार्थियों के मध्य ''कोरोना से बचाव'' शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार- कु.नविका डहेरिया मॉर्डन हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिवनी, द्वितीय पुरूस्कार कु.शालिनी अग्रवाल उदय पब्लिक स्कूल सिवनी, तृतीय पुरूस्कार हर्षित सनोडिया शास.माध्य.शाला सिल्लोर एवं सांत्वना पुरूस्कार के रूप में कु.अलीमा तबस्सुम सिवनी पब्लिक स्कूल सिवनी, कु.मुस्कान चंद्राणी सेंट फ्रॉसिस आॅफ असिसि स्कूल सिवनी, कु.अदिति बघेल केन्द्रीय विद्यालय सिवनी कु.दिव्या सनोडिया डिवाईन किड्स सिवनी, दीपांशु सनोडिया उदय पब्लिक स्कूल सिवनी शामिल है ।
सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्राप्ति हेतु पृथक से सूचना दी जावेगी। जिला प्रशासन समस्त प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है।