दो दिनों में लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 40 प्रकरण दर्ज
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना कोविड-19 वायरस की संक्रामकता को देखते हुए पूरे देश में 31 मई 2020 तक लाक डाउन घोषित किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सिवनी जिले के विभिन्न थानों में 17 मई 2020 को को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 26 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिनमें 08 प्रकरण थाना कोतवाली में, 01 प्रकरण थाना कान्हीवाड़ा
में, 01 प्रकरण थाना छपारा में , 02 प्रकरण थाना बरघाट में, 01 प्रकरण थाना उगली में, 06 प्रकरण थाना घंसौर में, 04 प्रकरण आदेगाँव में, 02 प्रकरण थाना लखनादौन में,01 प्रकरण थाना बंडोल में, कुल 26 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं । सभी प्रकरण में आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है’ जिले की संपूर्ण सीमा में भी 31 मई 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया गया है । आम नागरिकों से लॉक डाउन के दौरान घर के अंदर रहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना घूमने की अपील की गई है ।
14 प्रकरण हुये दर्ज
कोरोना कोविड-19 वायरस की संक्रामकता को देखते हुए पूरे देश में 31 मई 2020 तक लाक डाउन घोषित किया गया है। लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 18 मई 2020 को शाम 06:00 बजे तक की कार्यवाही के दौरान 05 प्रकरण थाना कोतवाली में, 01 प्रकरण थाना लखनवाड़ा में, 01 प्रकरण थाना कान्हीवाड़ा में कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
प्रकरण में आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए। जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है। जिले की संपूर्ण सीमा में भी 31 मई 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया गया है । आम नागरिकों से लॉक डाउन के दौरान घर के अंदर रहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना घूमने की अपील की गई है ।
प्रकरण में आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए। जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है। जिले की संपूर्ण सीमा में भी 31 मई 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया गया है । आम नागरिकों से लॉक डाउन के दौरान घर के अंदर रहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना घूमने की अपील की गई है ।
11 एफआईआर की होम डिलीवरी
कोरोना वायरस की संक्रामकता को देखते हुए जिले में दिनांक 21 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिसमें नागरिकों से घर पर ही रहने की अपील की गई है। इसके बाद भी प्राय: यह देखा जा रहा है कि कुछ नागरिकों के द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन सिवनी द्वारा 5 अप्रैल 2020 से संपूर्ण शहर एवं आसपास की निगरानी कैमरों की मदद से चालू कर दी है।
लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी करते हुए 17 मई 2020 को 11 प्रकरण दर्ज किये गये है। प्रकरण में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एसए 4189, एमपी 22 एमजे 6454, एमपी 22 एमबी 8476, एमपी 22 एमबी 4706, एमपी 22 एसए 4795, एमपी 22 एमएफ 2721, एमपी 22 एमके 4202, एमपी 22 एसए 1751, एमपी 22 एमएफ 2457, एमपी 22 एमसी 3926, एमपी 22 एमए 5085 में लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से 3 लोगों को बैठाकर के घूमते हुए कैमरा में दिखाई दे रहे थे ’ लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत एफ आई आर पंजीबद्ध कर एफ आई आर की होम डिलीवरी की गई है।
लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी करते हुए 17 मई 2020 को 11 प्रकरण दर्ज किये गये है। प्रकरण में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एसए 4189, एमपी 22 एमजे 6454, एमपी 22 एमबी 8476, एमपी 22 एमबी 4706, एमपी 22 एसए 4795, एमपी 22 एमएफ 2721, एमपी 22 एमके 4202, एमपी 22 एसए 1751, एमपी 22 एमएफ 2457, एमपी 22 एमसी 3926, एमपी 22 एमए 5085 में लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से 3 लोगों को बैठाकर के घूमते हुए कैमरा में दिखाई दे रहे थे ’ लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत एफ आई आर पंजीबद्ध कर एफ आई आर की होम डिलीवरी की गई है।