जाम चैकपोस्ट पर पुलिस की सजगता से धारधार तलवार सहित 2 पकड़ाये
घंसौर निवासी मुकेश यादव व अच्छेलाल यादव के कब्जे से मिली तलवार
सिवनी। गोंडवाना समय।
जाम चैकपोस्ट पर लगे आरक्षक 241 संदीप दीक्षित, आरक्षक 1215 अंकित ऊइके व ग्राम जैतपुरखुर्द के कोटवार आनंद परते द्वारा पोस्ट पर सजगता से चैकिंग की जा रही थी। वहीं 16 मई 2020 को शाम के लगभग 7 बजे घंसौर निवासी मुकेश यादव और अच्छेलाल यादव के कब्जे से धारदार तलवार बरामद की गई। जिस पर लखनवाड़ा पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। चैकपोस्ट पर लगे पुलिसकर्मी अवैध आवागमन को प्रतिबंधित करने के साथ ही अपराधों पर नियंत्रण में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है।