Type Here to Get Search Results !

जनजातीय मामले मंत्रालय ने न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में 23 अतिरिक्त गौण वन ऊपज मदों को शामिल करने की घोषणा की

जनजातीय मामले मंत्रालय ने न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में 23 अतिरिक्त गौण वन ऊपज मदों को शामिल करने की घोषणा की


नई दिल्ली। गोंडवाना समय।             
जनजातीय मामले मंत्रालय ने न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में 23 अतिरिक्त गौण वन ऊपज (एमएफपी) मदों को शामिल करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के जरिये गौण वन ऊपज (एमएफपी) मदों के विकास तथा एमएफपी की मूल्य श्रृंखला के लिए तंत्र नामक केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के तहत उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अनुबंध की घोषणा की। कवरेज को 50 से बढ़कर 73 करने का यह निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण देश में व्याप्त असाधारण और बेहद कठिन परिस्थितियों तथा जनजातीय मामले मंत्रालय की स्कीम की जनजातीय एमएफपी संग्रहकर्ताओं को बेहद जरुरी सहायता उपलब्ध कराने की क्षमता को देखते हुए लिया गया है।
           
26 मई, 2020 को अतिरिक्त मदों की यह अनुशंसा 1 मई, 2020 को जारी पहले की अधिसूचना के अतिरिक्त है, जिसमें विद्यमान 50 एमएफपी के लिए एमएसपी संशोधनों की घोषणा की गई थी। गौण वन ऊपज के विभिन्न मदों में यह वृद्धि 16 से 66 प्रतिशत तक की गई (कुछ मामलों जैसेकि गिलोय में यह वृद्धि 190 प्रतिशत तक की गई) थी। इस वृद्धि से सभी राज्यों में गौण वन ऊपज की खरीद में भी तत्काल और आवश्यक गति मिलने की उम्मीद है।
            नए जोड़े गए 14 मदजो अन्यथा कृषि ऊपज हैंभारत के पूर्वात्तर हिस्से में वाणिज्यिक रूप से नहीं उगाए जाते हैं, लेकिन वनों में जंगली क्षेत्रों में उगते पाए जाते हैं। इसलिएमंत्रालय ने पूर्वोत्तर के लिए एमएफपी मदों के रूप में इन विशिष्ट मदों को शामिल करने पर अनुकूल तरीके से विचार किया है।
            इसके अतिरिक्तभारत भर में वन्य क्षेत्रों में उपलब्ध निम्नलिखित 9 मदों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ इस अधिसूचना में शामिल किया गया हैं: 
1.         वन तुलसी बीज
2.         वन जीरा 
3.         इमली बीज
4.         बांस झाड़ू
5.         सूखा आंवला
6.         कचरी बहेडा
7.         कचरी हर्रा
8.         लाख के बीज
एमएसपी के साथ शामिल की गई नई मदों के विवरण नीचे अनुबद्ध किए गए हैं
क्रम संख्या 
गौण वन ऊपज (एमएफपी)
अंतिम एमएसपी (रुपये प्रति किग्रा में)
वर्ग
एफ : वन,
  : कृषि,
पीः  प्रसंस्कृत
एमएफपी मद के रूप में उपयुक्तता
1
वन तुलसी बीज
16
एफ
अखिल भारतीय
2
वन जीरा 
70
एफ
अखिल भारतीय
3
सुपारी कच्ची
30
पूर्वोत्तर राज्य
4
सुपारी सूखी
200
  पी
पूर्वोत्तर राज्य
5
मशरूम सूखा
300
 पी
पूर्वोत्तर राज्य
6
काला चावल
100
पूर्वोत्तर राज्य
7
जोहर चावल
50
पूर्वोत्तर राज्य
8
किंग चिली
300
पूर्वोत्तर राज्य
9
सरसों
40
पूर्वोत्तर राज्य
10
कच्चा काजू
450
पूर्वोत्तर राज्य
11
काजू
800
 पी
पूर्वोत्तर राज्य
12
इमली के बीज
11
एफ
अखिल भारतीय
13
बांस झाड़ू
60
एफ
अखिल भारतीय
14
सौंठ
50
 पी
पूर्वोत्तर राज्य
15
पेरिला सूखा
140
पूर्वोत्तर राज्य
16
रोसेला सूखा
200
पूर्वोत्तर राज्य
17
नटगाल
150
पूर्वोत्तर राज्य
18
जैंथोसाइलम ड्रायड
200
पूर्वोत्तर राज्य
19
कटहल के बीज
45
पूर्वोत्तर राज्य
20
सूखा आंवला
60
एफ
अखिल भारतीय
21
कचरी बहेडा
20
पी
अखिल भारतीय
22
कचरी हर्रा
23
पी
अखिल भारतीय
23
लाख के बीज              
677 
एफपी                             
अखिल भारतीय

      मंत्रालय ने राज्यों को सरकार द्वारा घोषित एमएसपी की तुलना में 10 प्रतिशत तक अधिक या कम एमएसपी निर्धारित करने का लचीलापन प्रदान किया है। इस अधिसूचना का उद्वेश्य स्थानीय व्यापारियों द्वारा शोषण के कई मुद्वों का समाधान करनाउनकी ऊपज के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करना है।
      केंद्रीय सरकार ने 2011 में ‘ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के जरिये गौण वन ऊपज (एमएफपी) मदों के विकास तथा एमएफपी की मूल्य श्रृंखला के लिए तंत्र स्कीम के माध्यम से एमएफपी की एक चयनित सूची के लिए एक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू किया था, जिससे कि वंचित वनवासियों को सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया जा सके और उनकी अधिकारिता को बढ़ाया जा सके।
      ट्रिफेड इन जनजातीय लोगों की आजीविका और सशक्तिकरण की बेहतरी में शामिल एक शीर्ष राष्ट्रीय संगठन के रूप में इस स्कीम के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है। इस स्कीम को जनतीय संग्रहकर्ताओं को मूलभूत सहायता की पेशकश करने में भारी सफलता मिली है और इसने उनके जीवन में सुधार लाने में सहायता की है। जनजातीय स्टार्ट अप्स के रूप में 1,126 वन धन केंद्रों की स्थापना की गई है, जिसमें 3.6 लाख से अधिक लाभार्थी हैं। इनमें से कई इकाइयों ने उत्पादन आरंभ कर दिया है और उनके मूल्य वर्द्धित उत्पादों को बेचना आरंभ कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.