Type Here to Get Search Results !

200 साल पुराना तालाब का सर्वे करने पहुंचे उपयंत्री

200 साल पुराना तालाब का सर्वे करने पहुंचे उपयंत्री 

जीणोद्धार के लिये आरईएस विभाग ने किया सर्वे प्रारंभ 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
सिवनी जिले से लगभग 150 किलोमीटर दूर तहसील घंसोर के खाल्हेघाट ग्राम झिंझरई ग्राम पंचायत झिंझरई में लगभग 200 साल पुराना तालाब जो इस गांव की मुख्य पहचान और पानी की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
            इस तालाब में पर लगभग 2 से 3 गाँव के मवेशियों को पीने के लिए पानी मिलता है लेकिन सरकार, शासन-प्रशासन व संबंधितों विभागों की अनदेखी के कारण तालाब अब समाप्त होने की कगार में आ गया है। तालाब में उसमे 2 पुरस कीचड़ जमा हो चुका है, जिसके कारण मवेशियां यदि गर्मी के समय में तालाब के अंदर जाते है तो उसी कीचड़ में फंस जाते है। तालाब का पानी इतना गंदा हो चुका है कि ना ही लोग उसमें नहा सकते ना ही मवेशियां उसमें पानी पी पाते है। 
                      झिंझरई ग्राम के 200 साल पुराने तालाब की समस्या को लेकर समाचार गोंडवाना समय द्वारा ग्रामीणों की आवाज बनकर उठाया गया था। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेकर उक्त तालाब का सर्वे का कार्य गुरूवार को आरईएस विभाग के उपयंत्री श्री दिनेश श्रीवास्तव व उनकी टीम के साथ झिंझरई पहुंचकर तालाब का पूरा क्षेत्र का सर्वे किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.