करेंट से पुसेरा में 2 व जोबाखेरनरा में 1 मवेशी मृत
सिवनी। गोंडवाना समय।
विद्युत विभाग के ठेकेदारों द्वारा किसानों के खेतों के ऊपर से विद्युत सप्लाई के लिये मजबूती के साथ विद्युत पोलों को नहीं गड़ाये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां मानव के लिये तारों पर दौड़ता करेंट खतरनाक बना हुआ है तो वहीं रविवार को सिवनी तहसील के पुसेरा ग्राम में 2 मवेशी की मृत्यू करेंट लगकर हो गई थी।
वहीं सोमवार की सुबह विद्युत पोल धाराप्रवाहित करेंट युक्त की चपेट में आने से लखनादौन तहसील और पुलिस थाना धूमा के अंतर्गत आने वाला ग्राम जोबाखेरनरा में किसान दस्सू अहिरवार का 1 बेल बिजली पोल के गिर जाने करेंट लगने से घटना स्थल ही मृत्यू हो गई।