भोपाल से सिवनी आने के लिये 18 मई को 1 बजे आई.एस.बी.टी बस स्टेंड हबीबगंज में लगेंगी
कृषि मंत्री व अन्य भाजपा पदाधिकारी भाजपा पार्टी का झण्डा दिखाकर करेंगे रवाना
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिन छात्र-छात्राओं ने सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन एवं सिवनी के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबरो में रजिस्ट्रेशन/व्हाट्सएप मैसेज किया है, वे सिवनी आने के लिए अपनी तैयारी रखें । भोपाल से सिवनी आने के लिये बसें 1 बजे आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड हबीबगंज भोपाल में लग जायेंगी । छात्र-छात्राओं से आग्रह है वे 18 मई 2020 को दोपहर 1 बजे तक निर्धारित बस स्टैंड में पहुँच जावें।
शाम का भोजन की व्यवस्था भाजपा द्वारा की गई
गर्मी के मौसम को देखते हुए छात्र-छात्राये सुबह का नाश्ता-भोजन करके ही बाहर निकले । शाम के लिए भाजपा पार्टीजनों के द्वारा छात्र-छात्राओं को भोजन पैकेट की व्यवस्था भी की गई है। भोपाल से सिवनी आने वाली बसों को प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री श्री उमाकांत दीक्षित, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वैभव पवार, जिलाध्यक्ष भाजपा भोपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ/कनिष्ठ कार्यकर्ता बन्धु अपनी भाजपा पार्टी का झण्डा दिखाकर बसों को रवाना करेंगे ।