मवेशी की मृत्यू पर थाना प्रभारी व समाजसेवकों ने किसान को दिये 15000 रूपये
लखनादौन। गोंडवाना समय।
धूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरनारा जोबा में आकाशीय बिजली गिरने के विद्युत तार में फैले करंट की चपेट में एक गरीब किसान खेम सिंह पिता अन्नी लाल ग्राम निवासी जोबा का एक बैल की मौत हो गई।
जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लखनादौन थाना प्रभारी एम डी नागोतिया को प्राप्त हुई थाना प्रभारी लखनादौन एवं पीड़ित मानव सेवा के सदस्यों ने मिलकर 15000 की नगद सहायता राशि प्रदान किया। जिससे किसान खेमसिंह को कृषि कार्य मे परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मदद को प्राप्त कर किसान द्वारा पीड़ित मानव सेवा के सदस्यों का एवं लखनादौन थाना प्रभारी का आभार प्रकट किया।
जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लखनादौन थाना प्रभारी एम डी नागोतिया को प्राप्त हुई थाना प्रभारी लखनादौन एवं पीड़ित मानव सेवा के सदस्यों ने मिलकर 15000 की नगद सहायता राशि प्रदान किया। जिससे किसान खेमसिंह को कृषि कार्य मे परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मदद को प्राप्त कर किसान द्वारा पीड़ित मानव सेवा के सदस्यों का एवं लखनादौन थाना प्रभारी का आभार प्रकट किया।