Type Here to Get Search Results !

10 साल की आदिवासी बालिका की हत्या

10 साल की आदिवासी बालिका की हत्या

रेत के ढेर के अंदर से निकाला गया शव

सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी के अरी थाने अंतर्गत डुंगरिया गांव में 10 साल की आदिवासी  बालिका भारती बेनीराम उइके का शव रेत ओर दलदल क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई है। लड़की का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। एएसपी के अनुसार हत्या कर रेत में दफनाया गया था।
             बताया जाता है कि 10 वर्षीय बच्ची 22 मई की शाम 7.30 बजे घर के सामने रहने वाले सुरेश उइके के यहां टीवी देखने कहकर घर से निकली थी। सुबह तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी इधर-उधर तलाश की लेकिन फिर भी कोई सुराग नही लगा। इसके बाद ग्रामीणजन तीन दिन से आसपास के नदी नाले तालाब और कुए में तलाश कर रहे थे। 

बदबू आने पर लोगों ने देखा तो रेत के ढेर के अंदर हाथ दिखाई दिया 

           इसी दौरान मंगलवार की सुबह शुक्ला टैंक के केसरदिया नाले के पास बदबू आने पर लोगों ने देखा तो रेत के ढेर के अंदर से लड़की का हाथ दिखाई दिया। जिसे स्वान या जंगली जानवर द्वारा जबड़ा ओर कुछ हिस्सा नोच लिया गया था।
              लड़की का शव निकालने के बाद पुलिस की एफ एस एल की टीम सहित पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक कुमार, एएसपी, अनुविभागीय अधिकारी बरघाट, थाना प्रभारी देवेंद्र उइके मोके में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.