खरीदी की तारिख 10 दिन बढ़ाये जाने कलेक्टर को दिया सुझाव
नंबर लगने के बाद कई किसानों का माल कर रहे रिजेक्ट
किसानों के अनाज को लॉईन से लगने से पहले करें परीक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आशुतोष वर्मा ने वर्तमान संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास को पत्र लिखकर सुझाव देते हुये विश्वात जताया है कि कलेक्टर इस संबंध में उचित कार्यवाही करेंगे। उन्होंने पत्र में किसानों की ज्वलंत और जमीनी समस्याओं का उल्लेख किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ओले और अतिवृष्टि से किसान की फसलें वैसे भी पिट चुकी है। खरीदी के दौरान भी बारिश के कारण न सिर्फ खरीदी का काम प्रभावित हो रहा है वरन फसल गीली भी हो रही है। हजारों किसानों को अभी तक मैसेज भी नहीं आया है, जबकि खरीदी की आखिरी तारीख 26 मई निर्धारित की गई है। अत: खरीदी की तारीख कम से कम 10 दिन बढ़ायी जाये।
सरगापुर में परिवहन का खर्चा 100 रूपये प्रतिदिन पड़ रहा
सरगापुर के सायलो खरीदी केंद्र में किसानों को तीन से चार दिन तक लाईन में लगने से परिवहन का खर्चा लगभग 100 रु प्रति क्विंटल पड़ रहा है। नंबर लगने के बाद कई किसानों का माल रिजेक्ट भी कर देते है। ऐसे में किसान की फसल तो समर्थन मूल्य पर बिक नहीं पाती बल्कि उसे परिवहन व्यय की चपत अलग लग जाती है। इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आशुतोष वर्मा ने सुझाव दिया है कि किसान के अनाज का परीक्षण लाइन में लगने के पहले ही कर लिया जाए ताकि उसे न तो तीन चार दिन तक लाइन में लगना पड़े और न ही परिवहन व्यय का अतिरिक्त भुगतान करना पड़े।