आमजनों का सहारा बन रहा आकास संगठन
नारायणगंज। गोंडवाना समय।
आदिवासी कर्मचारी संगठन (आकास) टीम नारायणगंज के द्वारा विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन होने के कारण आकास के आह्वान पर एक कदम गांव की ओर मुहिम अपनाकर कोरोना से बचाव के लिये जनजागरूकता का संदेश् ग्रामीणजनों को दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सलाह का पालन अनिवार्य रूप से किये जाने की अपील भी की जा रही है।
23 जरूरतमंदर परिवारों को दिया सहयोग
इसके साथ ही संकट के समय में आकास संगठन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान के साथ-साथ आज माडोगढ़, सलैया, कछारी, बरोंची, ग्वारा के 23 बेसहारा एवं जरूरत मंद परिवार को चाँवल, दाल, आटा, नमक, मिर्ची, हल्दी, धनिया, तेल, निरमा पाउडर, नहाने का साबुन, माचिस आदि उनके घर मे जाकर रोजमर्रा की सामग्री प्रदाय की गई। राहत सामग्री प्रदाय करने में नारायणगंज विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील मरकाम, बी आर सी श्री नरेश सैयाम, आकास नारायणगंज ब्लॉक अध्यक्ष अजय मरावी, सचिव जयदेव मार्को, मूलचंद कुंजाम, दिनेश सैयाम, पवन परते, रोजगार सहायक सुरेंद्र परते का सराहनीय योगदान रहा।