सहयोग सेवा समर्पण को यथार्थ करते युवा
कोरोना महामारी से बचाव के चलते प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के दौरान सिवनी शहर का कोई व्यक्ति या उसका परिवार परेशान न हो, इसका ध्यान रखते हुए यूथ विंग समर्पण युवा संगठन द्वारा पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में 5-5 किलो अनाज का जरूरत मन्दों को वितरण करवाया जा रहा है।
बीते दिनों यूथ विंग समर्पण युवा संगठन द्वारा कोरोना बायरस संक्रमण से संबंधित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सलाह के अनुसार सावधानीपूर्वक 3 किलो चावल व 2 किलो तुअर दाल को मिलाकर और एक एक डिटॉल सोप वितरित किया गया। इस तरह कुल जरूरत मंद 83 घरों में मदद की गई।
मातृशक्तियों के द्वारा पैकेट्स तैयार कर इस नेक कार्य के लिए अपने स्नेह आशीर्वाद के साथ यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के 2-2 यूथ अलग अलग क्षेत्रों में भेजे गए। जहां युवाओं ने पूरे समर्पण के साथ अपने इस सेवा कार्य को पूर्ण किया। इसके साथ ही पैकेट्स वितरण के साथ हर घर में कोरोना महामारी से बचने के तरीके और समझाइश दी गई।