Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा जिले भर में नमन वंदन कर घरों पर मनाई गई अम्बेडकर जी की जयंती

छिंदवाड़ा जिले भर में नमन वंदन कर घरों पर मनाई गई अम्बेडकर जी की जयंती

जरूरतमंदो को खादय सामग्री वितरित कर मनाया जन्म उत्सव 

अनिल उईके संवाददाता
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 
बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वी जयंती के अवसर पर डॉ अम्बेडकर समता विकास समिति छिंदवाड़ा और जिले भर में संविधान निर्माता बाबा साहेब के जन्म उत्सव को लोगो द्वारा सहपरिवार हर्षोउल्लास से लॉकडाउन का पालन करते हुए, अपने-अपने घरो मे मनाई गई। अंबेडकर साहब की जयंति के दिन सुबह 10 बजे अपने अपने घरो पर बाबा साहेब के  छायाचित्र पर माल्यार्पण /पुष्प अर्पण कर नमन वन्दन कर बुद्ध वन्दना की गई और शाम 7:30 बजे  बाबा साहेब के नाम पर अपने अपने घरो के सामने/आगन में दीपक / मोमबत्ति जलाई गई। 

भोजन सामग्री प्रदान व रक्तदान कर मनाया जयंति 

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंति के अवसर पर डॉ अम्बेडकर समता विकास समिति छिंदवाड़ा द्वारा जरूरतमंदो को भोजन सामग्री (किराना समान) लॉकडाउन और सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए वितरित की गई। वहीं आयुसमती सीमा गेडाम, आयु सम्यक गेडाम  ने डॉ अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में रक्तदान महादान किया। 

तथागत गौतमबुद्ध से नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा की मंगलकामना 

लॉकडाउन और सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए जयंति मनाते हुये अजाक्स छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष डॉ पी आर चन्देलकर, सचिव सतीश गोडाने, समता विकास समिति अध्यक्ष एस एल गेडाम, महासचिव बी एस दंडवे, अधिवक्ता दिनेश भावरकर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ छिंदवाड़ा, देवेन्द्र खंडेकर, संदीप बोरकर, पंडरी  सहारे, सावित्री बाई फुले महिला मंडल से शीला गेडाम, पुष्पा गनवीर, उपासक उपासिका सहित अनेकों घरों में जन्मोत्सव मनाया जाकर समाज मे शांती का संदेश दिया गया। इसके साथ ही तथागत गौतम बुद्ध से इस कोरोना महामारी के समय सभी लोगो के स्वस्थ्य और सुरक्षा की मंगलकामनाये की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.